टहलने निकले दो युवकों की ट्रेन से कटकर मौत

टहलने निकले दो युवकों की ट्रेन से कटकर मौत

मीरजापुर, 13 अक्टूबर । कटरा कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत सबरी रेलवे फाटक के समीप गुरुवार की देर रात ट्रेन की चपेट में आने से दो युवकों की मौत हो गई।

सबरी मोहल्ला निवासी दीपक सोनकर (25) और मौसक यादव (25) दोनों रात में खाना खाने के बाद टहलने निकले थे। घर से कुछ दूर स्थित सबरी रेलवे फाटक पर पहुंच गए। रेल पटरी पर सन्नाटा देख उधर ही निकल गए। इसी बीच डाउन लाइन पर विंध्याचल की ओर से आ रही मुंबई मेल की चपेट में आ गए और मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। हादसे की जानकारी मिलते ही कटरा कोतवाली पुलिस, जीआरपी व आरपीएफ मौके पर पहुंची। शवों को कब्जे में लेकर कानूनी प्रक्रिया में जुट गई। अचानक हुई युवकों की मौत पर परिजन स्तब्ध हैं, परिवार में कोहराम मचा है।