हरिद्वार, 20 नवंबर । घर में घुसकर चोरी करने के प्रयास के आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपित को चालान कर दिया है।
पथरी थाना क्षेत्र के ग्राम इब्राहिमपुर निवासी तेजपाल पुत्र छज्जू ने रविवार को एक आरोपित के खिलाफ घर में घुसकर चोरी करने के प्रयास का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने आज आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित का नाम साजिद पुत्र अय्युब निवासी ग्राम इब्राहिमपुर थाना पथरी हरिद्वार बताया गया है।