गुप्तकाशी, 11 अक्टूबर । बाल विकास विभाग के अन्तर्गत परियोजना ऊखीमठ के आंगन बाड़ी केन्द्र भीमचूला में परियोजना अधिकारी देवेश्वरी कुंवर के दिशा निर्देशन में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत बाल विवाह मुक्त भारत कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें बालिकाओं और माताओं ने बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग किया।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उपासना सेमवाल ने सभी महिलाओं को उक्त योजना के बेहतर क्रियान्वयन के लिए शपथ दिलवाई। सभी महिलाओं ने पत्र वाचन कर संकल्प लिया। कहा कि वे अपने आस पास बाल विवाह ,बाल मजदूरी व यौन शोषण के खिलाफ आवाज बुलन्द करेंगे। उपासना सेमवाल ने सभी महिलाओं को जागरूक करते हुए उनको बताया कि कच्ची उम्र में बेटियों की शादी करने से उनके शारीरिक और मानसिक दोनों रूप से किशोरियों का शरीर प्रभावित होता है। वे गर्भधारण की स्थिति के अनुकूल उनका शरीर परिपक्व नहीं होता फलस्वरूप वह सुपोषित बच्चे को जन्म देने में सक्षम नहीं होती हैं।
इस अवसर पर केन्द्र में सहायिका लक्ष्मी देवी, माता समिति की अध्यक्ष विशेश्वरी देवी व अनेक महिलाएं उपस्थिति रहीं।