आयुष्मान कार्ड हर आदमी के लिए आवश्यक : डॉ. अनुराग अग्रवाल

आयुष्मान कार्ड हर आदमी के लिए आवश्यक : डॉ. अनुराग अग्रवाल

देहरादून, 18 नवंबर । आयुष्मान कार्ड स्वास्थ्य सेवाओं में कीर्तिमान कायम कर रहे हैं। इन दिनों हर आदमी अपना आयुष्मान कार्ड जरूर बनवाना चाहता है। इसका कारण स्वास्थ्य सेवाओं में उसका पूरा लाभ मिलना है। यह बात शनिवार को दून मेडिकल कॉलेज के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर अनुराग अग्रवाल ने बताया कि प्रदेश में लगभग सभी परिवारों का आयुष्मान कार्ड बना है सभी लोग इस सुविधा का स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर लाभ भी उठा रहे हैं।

डॉ. अनुराग अग्रवाल ने कहा कि उत्तराखंड देश के पहले दो-तीन राज्यों की लिस्ट में शामिल है जो आयुष्मान कार्ड का बेहतर तरीके से उपयोग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आयुष्मान कार्ड योजना सभी लोगों के स्वास्थ्य सेवाओं के लिए बनाया गया है और सभी परिवारों को इलाज के दौरान इसकी मुफ्त सुविधा दी जाती है।

डॉ. अनुराग अग्रवाल का कहना है जिन परिवारों के आयुष्मान कार्ड नहीं बना है उन्हें भी अपना आयुष्मान कार्ड बनवा लेना चाहिए ताकि सरकार की सुविधाओं का लाभ हर आदमी उठा सके। उन्होंने कहा कि सरकार लोगों को निशुल्क चिकित्सा उपलब्ध कराने का बड़ा अवसर दे रही है और पांच लाख तक का इलाज निशुल्क है। उन्होंने कहा कि हम जितना आयुष्मान में काम करेंगे उतना ही प्रदेश और जनता के लिए अच्छा होगा।