ऋषिकेश, 06 नवंबर । भाई-बहन ने इंटरनेशनल डिबेट चैम्पियनशिप में प्रतिभाग कर तीर्थ नगरी का नाम रोशन किया है। दोनों होनहार निर्मल आश्रम पगारानी पब्लिक स्कूल में कक्षा 11 के स्टूडेंट्स हैं। उनकी उपलब्धि पर स्कूल प्रशासन ने हर्ष जताया है।
तीर्थ नगरी ऋषिकेश के बच्चे राष्ट्रीय स्तर पर अपने हुनर ओर बेशुमार टेलेंट की निरंतर छाप छोड़ रहे हैं। इसी कडी में जीआईसीसी इंटरनेशनल के निदेशक डा. गौरव गोयल के बच्चों वंश ओर वृंदा ने महाराष्ट्र के करजय में हुई अंतरराष्ट्रीय स्तर की डिबेट प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। उन्होंने क्वाटर फाइनल तक का सफर तय कर तीर्थ नगरी ऋषिकेश को गौरवांवित किया है।
गौरतलब है कि उक्त प्रतियोगिता में देशभर के स्कूलों से महज 16 मेधावी बच्चे चयनित हुए थे।दोनों होनहार भाई-बहन हाई स्कूल की परीक्षा में भी टापर्स रहे हैं। नासा के स्पेस आर्गेनाइजेशन को अटेंड कर चुके दोनों मेधावी शिक्षा के साथ-साथ बायो केमिकल इंजीनियरिंग की तैयारी कर रहे हैं।