कार खाई में गिरी, चालक की मौत

ऋषिकेश, 17 नवम्बर । ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित नरेंद्र नगर के निकट एक कार खाई में गिर गई। हादसे में कार चालक की मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार गुरुवार देर रात एक कार का चालक चंद्र मोहन पुत्र होशियार सिंह निवासी बनखंडी आनंदा होटल में सवारियों को छोड़कर ऋषिकेश वापस आ रहा था। रास्ते में नरेंद्र नगर के पास कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। हादसे में कार चालक की मौत हो गई।

एसडीआरएफ के ढाल वाला प्रभारी कविंद्र सजवाण ने बताया कि पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने कार चालक को श्री देव सुमन राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया है।