नरेंद्रनगर के पास खाई में गिरी कार, चालक की मौत

नई टिहरी, 17 नवंबर । ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग में नरेंद्रनगर के पास एक टैक्सी नंबर की कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। दुर्घटना में कार चालक की मौत हो गई। घटना के समय चालक वाहन में अकेला ही सवार था।

गुरुवार सायं 7 बजे नरेंद्रनगर से ऋषिकेश जा रही एक कार किनवाणी गांव के पास अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। स्थानीय लोगों की सूचना पर दुर्घटना स्थल पर पहुंची थाना पुलिस व एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर कार सवार व्यक्ति को खाई से बाहर निकालकर उसे श्रीदेव सुमन चिकित्सालय नरेंद्रनगर भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

थानाध्यक्ष नरेंद्रनगर गोपाल दत्त भट्ट ने बताया कि कार सवार व्यक्ति की पहचान चंदन सिंह(50) पुत्र होशियार सिंह निवासी गंगानगर ऋषिकेश के रूप में हुई है। रेस्क्यू टीम में एसआई मनीष नेगी, चौकी प्रभारी प्लासडा शिवराम, राजेश कुमार, सोहन सिंह, दीपक सेमवाल, जगबीर रावत, उत्तम राणा आदि शामिल रहे।