देहरादून, 13 मार्च । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भराड़ीसैंण में बजट सत्र से पहले सोमवार सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले। इस दौरान लोगों से मिले और संवाद किया।
मुख्यमंत्री ने प्रातः सबसे पहले भराड़ीसैंण विधानसभा परिसर में सूर्य नमस्कार किया। इसके बाद अधिकारियों के साथ भ्रमण किया। क्षेत्रीय लोगों से बातचीत में युवा पीढ़ी को स्वस्थ रहने का संदेश दिया। उनके साथ मुख्य सचिव एसएस संधू और डीजीपी अशोक कुमार भी थे।
ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में आज बजट सत्र की शुरुआत राज्यपाल के अभिभाषण से होगी। 13 मार्च से 18 मार्च तक बजट सत्र आहूत है। रविवार को ही राज्यपाल, विधानसभा अध्यक्ष और मुख्यमंत्री भराड़ीसैंण पहुंच चुके हैं।