राष्ट्रीय पंजाबी महासंघ की कार्यकारिणी बैठक 19 नवंबर को

हरिद्वार, 18 नवंबर । पंजाबी संगठन को मजबूत करने और अनेक सेवा प्रकल्पों को सुनियोजित करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय पंजाबी महासंघ की कार्यकारिणी की बैठक 19 नवंबर को अटल बिहारी वाजपेयी गेस्ट हाउस में आहूत की गई है।

पंजाबी महासंघ के उत्तराखंड के प्रभारी एवं वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष जगदीश लाल पाहवा ने बताया कि यह 54वीं कार्यकारिणी की बैठक है, जो देवभूमि हरिद्वार में आयोजित की जा रही है। इसमें देशभर से अखिल भारतीय पंजाबी सामाजिक संस्थाओं की शीर्ष संस्था पंजाबी महासंघ के सदस्य शामिल होंगे।

जगदीश लाल पाहवा ने कहा कि यद्यपि आज पंजाबी समाज के लोग खेल व्यापार रिसर्च और सेवा अधिक क्षेत्रों में अग्रणी है किंतु वे एकजुट नहीं है। सभी क्षेत्र के अग्रणी लोगों को एकजुट करके नए आयाम स्थापित किए जाने का प्रयास किया जा रहा है, जिसके लिए यह बैठक आहूत की गई है। पहले सत्र में कोर कमिटी मेंबर्स की मीटिंग होगी और दूसरा सत्र खुला मंच है, जिसमें प्रदेश और आसपास के हसन से आए लोग अपने विचार रखेंगे। शाम को गंगा आरती हर की पौड़ी पर की जाएगी। देशभर से आए पंजाबी महासंघ के लोगों को संतों का भी आशीर्वाद प्राप्त होगा।

राष्ट्रीय पंजाबी महासंघ के अध्यक्ष नरेश सेठ ने कहा कि पंजाबी समाज ने देश हित में सदैव रक्षा हेतु, सेवा हेतु नए विकास, कृषि विकास, तकनीकी विकास में और बच्चों की शिक्षा में सदैव योगदान दिया है। हमारे महान संत गुरु नानक देव जी, भगवान श्रीराम की धरती को प्रेरणा मानते हुए सदैव व्यापार, खेल, सेवा, तकनीक, उद्यम आदि के विकास में मिलकर योगदान दिया, देश विदेश में ख्याति प्राप्त की है। पंजाबी समाज के लिए अपनी संस्कृति और सामाजिकता को संगठित कर आने वाली पीढ़ी को संस्कारों के माध्यम से देश हित में जोड़ना, विकास में सहयोग करना, सेवा भाव से सामाजिक कार्यकर सभी की उन्नति और रक्षा हेतु प्रयास करने के लिए आज राष्ट्रीय स्तर का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।

राष्ट्रीय पंजाबी महासंघ के अध्यक्ष नरेश सेठ महासचिव संजय अरोड़ा के पैटर्न दीपक कपूर, राजकुमार कक्कड़, आर गांधी के साथ उत्तरांचल पंजाबी महासभा हरिद्वार से संयोजक जगदीश लाल पाहवा, कार्यकारिणी सदस्य परमानंद पोपली के साथ राधिका नागरथ, महेंद्र आहूजा, परमिंदर सिंह गिल, संजय चोपड़ा उपस्थित रहे।