हरिद्वार, 20 फरवरी । रुड़की शहर में सोमवार को एक पटाखा फैक्टरी में लगी भीषण आग में दो नाबालिग समेत चार लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई जबकि दो गंभीर रूप से झुलस गए। मौके पर पहुंची अग्निशमन दल की टीम ने करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पुलिस कप्तान ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं।
घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी अजय सिंह समेत पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने उनकी हालत को चिंताजनक देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया। पुलिस ने चारों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है।
सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र स्थित मेन बाजार में पंचायती राज धर्मशाला के पास करीब 6 फुट संकरी गली में कारोबारी आलोक जिंदल का पतंग मांझा और होली के रंगों का गोदाम है।बताया जा रहा है कि गोदाम के पीछे तीन दुकानों में अवैध रूप से पटाखा बनाने की फैक्टरी संचालित हो रही थी सोमवार को छह कर्मचारी सटल डालकर पटाखा बनाने और पैकिंग करने का काम कर रहे थे। करीब 11:30 बजे पटाखा बनाते समय अचानक फैक्टरी में तेज धमाका हुआ, इस धमाके के साथ आग की ऊंची-ऊंची लपटें उठने लगी। फैक्टरी से धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग दहशत में आ गए। गली की तरफ दौड़ पड़े। लोगों ने घटना की सूचना पुलिस व अग्निशमन दल को दी। पुलिस की टीम रुड़की और भगवानपुर फायर ब्रिगेड की गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंची और करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
पुलिस और स्थानीय लोगों ने फैक्टरी के पीछे की दीवार तोड़ी तथा शटर खोलकर 5 कर्मचारियों को बाहर निकाला जिनमें 2 नाबालिग समेत तीन की जिंदा जलकर मौत हो गई जबकि दो को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। बाद में जांच के दौरान एक और व्यक्ति का जला हुआ शव बरामद हुआ है।
सूचना मिलने पर एसएसपी अजय सिंह, एसपी देहात एसके सिंह, सीओ मंगलौर पंकज गैरोला मौके पर पहुंचे हैं। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि 16 वर्षीय अरमान पुत्र रफीक अहमद निवासी इमली रोड 15 वर्षीय अदनान पुत्र समीर अहमद निवासी मछली मोहल्ला और दो अज्ञात की मौत हो गई है। बाद में अज्ञात की पहचान सद्दाम पुत्र नसरत उम्र 24 वर्ष एवं नौशाद पुत्र जोहरान उम्र 42 वर्ष दोनों निवासी गांव बढ़ेडी राजपूतान के रूप में हुई है। पता चला है कि सद्दाम के भाई की शादी थी और सद्दाम और नौशाद आतिशबाजी खरीदने दुकान पर गए थे। दुर्घटना में 30 वर्षीय सूरज पुत्र राजकुमार निवासी रामनगर और 22 वर्षीय नीरज निवासी ढंडेरा गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि पूरे मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं। धमाका किन कारणों से हुआ, इसकी भी जांच की जा रही है।