श्री गंगा सभा के गंगा सेवक दल ने गंगा घाट पर चलाया स्वच्छता अभियान

श्री गंगा सभा के गंगा सेवक दल ने गंगा घाट पर चलाया स्वच्छता अभियान

हरिद्वार, 23 अप्रैल । गंगा घाट के अपने साप्ताहिक कार्यक्रम के तहत श्री गंगा सभा के दल ने हरिद्वार के विष्णु घाट पुल से गऊघाट पुल तक गंगा घाट स्वच्छता अभियान चलाया और लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।

इस मौके पर सचिव उज्जवल पंडित ने कहा कि आज जिस प्रकार अयोध्या में भगवान रामलला का 155 देशों के जल द्वारा अभिषेक किया जा रहा है। यह सीधे इस बात का संदेश है कि हम भारतवासी भारत ही नहीं अपितु विश्वभर में बहने वाली प्रत्येक नदी को पवित्र नदी मानते और सभी में गंगा जैसी आस्था रखते हैं। आज का दिन भारत के लिए बड़ी उपलब्धि भरा है। उन्होंने कहा कि हम भाग्यशाली हैं कि जिस गंगा नदी के नाम को पाने के लिए विश्वभर की नदियां या वहां के निवासी लालायित रहते हैं, ऐसी पतित पावनी गंगा मां हमारे क्षेत्र से बहती है। ऐसे में गंगा को स्वच्छ, निर्मल रखना, वहां के घाटों की साफ सफाई रखना हम सबकी जिम्मेदारी बन जाती है। उन्होंने कहा कि आज कार्यक्रम भले ही अयोध्या में हो रहा है, लेकिन विश्वभर का आकर्षण का केंद्र अब हमारी गंगा नदी बन जाएगी। अब हमारी जिम्मेदारी बन गई है कि प्रधानमंत्री के विश्वास को कायम रखते हुए भारत को विश्व गुरु के शिखर तक ले जाने में यह अभियान बड़ी भूमिका साबित करेगा। इस अवसर पर पंडित अनिल कुमार कौशिक, पुनीत झा, वैभव भक्त, दीपांकर चक्रपाणि, शिवांकर चक्रपाणि और संभव झा आदि उपस्थित रहे।