हरिद्वार, 23 अक्टूबर । प्रति वर्ष होने वाली उत्तरी गंगनहर बंदी हरिद्वार से इस वर्ष 24 अक्टूबर की रात्रि से 20 दिनों के लिए की जाएगी। इस संबंध में सचिव उत्तर प्रदेश अमित प्रणव ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं।
आदेश में कहा गया है कि ऊपरी गंगा नहर के शीर्ष भाग में भीमगोडा बैराज एवं मुख्य गंगा नहर की सुरक्षा, संचालन से सम्बन्धित विभिन्न कार्यों, संरचनाओं की मरम्मत, नई आपूर्ति धारा एवं लिंक चैनल में शोल सफाई का कार्य मुख्य गंगा नहर में बने घाटों की सीढ़ियों एवं पिचिंग की मरम्मत, रेलिंग, एंगिल पोस्ट, चैन लगाने, पेन्टिंग, नव-निर्माण के कार्य कराये जाने के लिए ऊपरी गंगा नहर को 24 अक्टूबर से 11 नवम्बर तक नहर बन्दी रहेगी।
एसडीओ कैनाल हरिद्वार अनिल निमेष ने बताया कि इस दौरान हरकी पैड़ी पर गंगासभा से अनुबंध के अनुसार स्नान हेतु न्यूनतम दो सौ क्यूसेक जल बनाए रखा जाएगा। जिससे हरिद्वार आने वाले श्रद्धालु, पर्यटकों को हरकी पैड़ी पर गंगा स्नान के लिए पर्याप्त जल उपलब्ध हो सके।
उधर गंगासभा महामंत्री तन्मय वशिष्ठ ने बताया कि सिंचाई विभाग से त्योहारों को देखते हुए दीपावली से एक दिन पूर्व ही जल छोड़ने की मांग की गई है। उम्मीद है कि समय से पूर्व काम सम्पन्न कराने के बाद सिंचाई विभाग दीपावली से एक दिन पूर्व ही जल प्रवाह छोड़ने की सभी की भावनाओं का सम्मान करेगा।