मां कुन्जापुरी मेले में संप्रदाय विशेष का हस्तक्षेप बर्दाश्त नहीं करेंगे : संदीप खत्री

मां कुन्जापुरी मेले में संप्रदाय विशेष का हस्तक्षेप बर्दाश्त नहीं करेंगे : संदीप खत्री

ऋषिकेश, 20 अक्टूबर । भैरव सेना के कार्यकर्ताओं ने हिन्दू धार्मिक मेले में संप्रदाय विशेष व्यक्ति का हस्तक्षेप का आरोप लगाते हुए ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट चौराहे पर पालिकाध्यक्ष नरेंद्र नगर तथा आयोजक मंडल का पुतला दहन कर प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने भद्रकाली में नरेंद्र नगर उप जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा।

भैरव सेना के जिला अध्यक्ष सतीश जोशी के नेतृत्व में शुक्रवार को त्रिवेणी घाट चौराहे पर किए गए प्रदर्शन में शामिल संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष संदीप खत्री ने कहा कि प्रदर्शन के बावजूद यदि 21 अक्टूबर को सूफी कव्वाल का कार्यक्रम हुआ, तो भैरव सेना संगठन के कार्यकर्ता अन्य हिन्दू संगठनों के साथ विरोध दर्ज कराएंगे। उन्होंने कहा कि नरेन्द्र नगर में आयोजित सिद्धपीठ मां श्री कुन्जापुरी मेला 2023 के कार्यक्रम में सूफी कव्वाल चांद अफजल कादरी को बुलाओ जाने के विरोध में मेला स्थल पर विरोध दर्ज करेंगे। जिसकी समस्त जिम्मेदारी मेला आयोजक समिति की होगी।

जिला उपाध्यक्ष गणेश जोशी तथा अन्नू राजपूत ने कहा कि धार्मिक घुसपैठ का एक मामला उत्तरकाशी जिले के अंदर भी आया है। जहां पर माघ मेला समिति में एक संप्रदाय विशेष के व्यक्ति को सदस्य बनाया गया है। जबकि जग-जाहिर है कि माघ मेला उत्तरकाशी में आयोजित होने वाला हिंदुओं का बड़ा मेला है। जिसमें संप्रदाय विशेष का हस्तक्षेप संगठन तथा क्षेत्रीय निवासियों को स्वीकार नहीं करेंगे।