पारिवारिक अंतर्कलह के चलते विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

ऋषिकेश, 16 नवम्बर । ऋषिकेश कोतवाली क्षेत्र के श्यामपुर में पारिवारिक अंतर्कलह के चलते एक विवाहित महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

कोतवाली प्रभावी निरीक्षक खुशीराम पांडे ने बताया कि श्यामपुर स्थित रामेश्वर कॉलोनी में रहनी वाली पूजा उम्र 22 वर्ष पत्नी संजू खड़का का शव पंखे पर लटका मिला है। मृतका का पति संजू ड्राइवरी करता है, जिसका घनसाली टिहरी में होना बताया गया है।

प्रभावी निरीक्षक ने बताया कि परिजनों से मिली जानकारी पर प्रथमदृष्टया पारिवारिक विवाद के कारण आत्महत्या किया जाना प्रकाश में आया है। शव को जिला अस्पताल ऋषिकेश भेजा गया है। घटना की जांच की जा रही है।