हरिद्वार, 23 नवंबर । असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुएं पुलिस ने कोतवाली क्षेत्र स्थित वाल्मीकि चौक व मालवीय द्वीप से 04 पुरुष व 05 महिलाओं को शांति भंग करने के आरोप में हिरासत में लेते हुए उनका चालान किया।
शांतिभंग में चालान किए गए आरोपितों के नाम गौरव (20) पुत्र बबलू निवासी कस्बा करनावल थाना सुरूरपुर खुर्द जिला मेरठ उत्तर प्रदेश,सौरभ (19) पुत्र बबलू निवासी कस्बा करनावल थाना सुरूरपुर खुर्द जिला मेरठ उत्तर प्रदेश, कन्हैया उर्फ आशीष (21) पुत्र सतेन्द्र सिह निवासी कस्बा करनावल थाना सुरूरपुर खुर्द जिला मेरठ उत्तर प्रदेश, रिन्कू (24) पुत्र राकेश निवासी रायल होटल मल्लीताल नैनीताल हाल निवासी रिख्सा चालक हरिद्वार, खुशी (30) पत्नी फारूख निवासी लालजीवाला कोतवाली नगर हरिद्वार, किरन देवी(57) पत्नी गंगा झा निवासी इन्दिरा कालोनी कोतवाली नगर हरिद्वार, सुधा(45) पत्नी पोस्कीलाल निवासी कागड़ा घाट हरिद्वार, मीरा (42) पत्नी फूलसिंह निवासी लालजीवाला हरिद्वार व मिथिलेश(50) पत्नी देविकी नन्दन निवासी रामाश्यामा धर्मशाला कोतवाली नगर हरिद्वार बताए गए हैं।