चोरी की बाइक के साथ एक गिरफ्तार

हरिद्वार, 18 नवंबर । बहादराबाद थाना पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ एक आरोपित को गिरफ्तार किया है।

संजय कुमार पुत्र पल्तू निवासी गोविंदपुर पोस्ट मरगुपुर थाना बहादराबाद ने 18 अक्टूबर को अपनी बाइक चोरी के संबंध में ई एफआईआर के माध्यम से मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस तभी से बाइक चोरी की तलाश में थी। आज बहादराबाद पुलिस ने क्षेत्र के अहमदपुर ग्रांट से एक आरोपित को बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपित का नाम दिलशाद पुत्र रुस्तम निवासी भारापुर थाना बहादराबाद बताया गया है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसका चालान कर दिया है।