हरिद्वार, 17 नवंबर । ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने चोरी के मोडुल रेक्टिफायर व पावर केबल के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ केस दर्ज कर उसका चालान कर दिया है।
दरअसल, 16 नवंबर को बृजपाल सिंह निवासी लाठर देवा हुण थाना झबरेड़ा हरिद्वार ने कोतवाली ज्वालापुर में तहरीर देकर बताया कि एयरटेल के टावर में लगे दो मोडुल (रेक्टिफायर) व 25 से 30 मीटर पावर केबल चोरी हो गई है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज जांच में जुट गई थी। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक व्यक्ति को चोर गली के बाग के अंदर से चोरी के मोडुल रेक्टिफायर व पावर केबल के साथ गिरफ्तार कर लिया। इस आरोपित की पहचान गुलफाम पुत्र इकबाल उर्फ कल्लू ड्राइवर निवासी बड़ी सड़क पा पांवधोई उमर मस्जिद के पास कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपित का चालान कर दिया है।