युवती को भगा ले जाने वाला आया पुलिस गिरफ्त में, अपहृता बरामद

हरिद्वार, 06 नवंबर । युवती का बहला फुसलाकर भगा ले जाने के आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से युवती को सकुशल बरामद कर लिया है।

पुलिस ने युवती की बरामदगी के लिए कई टीमों का गठन किया और आरोपित आशीष को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने अपहृता को बीरपुर सहारनपुर बार्डर क्षेत्र से आरोपित के कब्जे से बरामद कर लिया। पुलिस ने अपहृता को उसके परिजनों के सुपुर्द करते हुए आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसका चालान कर दिया है।

गौरतलब है कि थाना झबरेड़ा क्षेत्र के ग्रा्रम खानमपुर कसौली निवासी दीपक पुत्र मदन ने 4 नवम्बर को पुलिस को तहरीर देकर अपनी पुत्री के आशीष पुत्र शीशराम निवासी खानमपुर कसौली थाना झबरेडा, हरिद्वार पर 3 नवम्बर को बहला फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था।