हरिद्वार, 20 अक्टूबर । पुलिस ने छापे के दौरान तीन शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक लक्सर कोतवाली पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर छापा मारकर तीन तस्करों के पास से 25 लीटर कच्ची शराब बरामद की। साथ ही भट्टी उपकरण बरामद करने के साथ मौके से भारी मात्रा में लाहन नष्ट किया। पकड़े गए आरोपितों ने अपने नाम राहुल पुत्र प्रेम सिंह निवासी पथरी जनपद हरिद्वार, करणपाल पुत्र अतर सिंह निवासी प्रतापपुर थाना कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार व ईश्वर पुत्र सुखबीर निवासी प्रतापपुर थाना कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार बताए।