चोरी की दो बाइक और ज्वेलरी समेत दो चोर आये पुलिस गिरफ्त में

चोरी की दो बाइक और ज्वेलरी समेत दो चोर आये पुलिस गिरफ्त में

हरिद्वार, 18 नवंबर । करीब चार माह पूर्व घर में घुसकर नकदी और जेवरात चोरी करने के दो शातिर आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों के पास से दो बाइक व जेवरात बरामद किए हैं।

गौरतलब है कि 21 जुलाई को सैनिक कॉलोनी रुड़की कोतवाली गंगनहर निवासी पीडि़ता ने पुलिस को तहरीर देकर अज्ञात व्यक्तियों द्वारा घर से पौने तीन लाख नकद व सोने चांदी के जेवरात चोरी कर लिये जाने के संबंध में मुकदमा दर्ज कराया था।

पुलिस ने आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग पुलिस टीम का गठन किया। पुलिस ने चोरों की तलाश में लिए सैंकड़ों सीसीटीवी फुटेज चेक किए। पुलिस ने आज चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर पनियाला हाइवे लाठर देवा तिराहा के पास से दो आरोपितों को चोरी की दो बाइकों व चोरी किए गए माल के साथ के धर दबोचा।

पुलिस पूछताछ में आरोपितों ने अपने नाम शोएब पुत्र वहीद, शाकिर अली पुत्र नवाब निवासीगण ग्राम सुल्तानपुर थाना लक्सर जनपद हरिद्वार बताए। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।