हल्द्वानी, 30 अप्रैल । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के 100वें एपिसोड का प्रसारण पूरे देश-दुनिया में किया गया। उत्तराखंड के हल्द्वानी में भी प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम के 100वें एपिसोड का प्रसारण सभी जगहों पर किया गया।
इसको लेकर उत्तराखंड भाजपा ने पूरी तैयारियां की थी। आज रामपुर रोड में भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता हेमंत द्विवेदी ने क्षेत्र की जनता के साथ प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात कार्यक्रम के 100वां एपिसोड सुना।
इस दौरान हेमंत ने मीडिया से बातचीत में कहा कि प्रधानमंत्री का मन की बात कार्यक्रम पूरे देश में सबसे लोकप्रिय कार्यक्रमों में से एक है, जिससे लोग बड़ी ही उत्सुकता के साथ सुनते हैं। उन्होंने कहा कि मन की बात कार्यक्रम एक नई सकारात्मक ऊर्जा देने का कार्यक्रम है। हेमंत ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ, स्वच्छ भारत अभियान जैसे तमाम महत्वपूर्ण विषयों पर काम किया है। समाज के अंतिम छोर पर काम कर रहे व्यक्ति यह समाज के लिए अधिक प्रयासों का जिक्र मन की बात में प्रधानमंत्री हमेशा करते हैं, जो कि पूरे देश के लिए प्रेरणादायी है।
उन्होंने तमाम ऐसे लोगों का जिक्र किया है जो कि समाज सेवा में लगे रहते हैं। प्रधानमंत्री ने वोकल फॉर लोकल को बढ़ावा देने वाले लोगों को प्रोत्साहित किया है। पिथौरागढ़ से लेकर दक्षिण भारत के केरल तक में बैठे व्यक्ति को भी प्रधानमंत्री मोदी का मन की बात कार्यक्रम अच्छा लगता है, क्योंकि वह उनकी मन की बातों को समझते हैं। आज 100 वे एपिसोड को लेकर पूरे देश भर में लोगों के अंदर एक अलग प्रकार की उत्साह देखने को मिला है।