ऋषिकेश, 05 अक्टूबर । नीरजा देवभूमि चेरिटेबल ट्रस्ट ने राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश में वरिष्ठ अधिकारी के रूप में सेवा कर रही, विद्या खंडूरी को सम्मानित किया।
राजकीय चिकित्सालय, ऋषिकेश में वरिष्ठ अधिकारी के रूप में सेवा दे रही विद्या खंडूरी अस्पताल में आने वाले निर्धन मरीजों की सहायता किया करती हैं। असहाय लोग जो गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं, उनकी भी काफी देखभाल करती हैं। उनके इलाज में अपना सहयोग और योगदान देती हैं।इनकी इस मानवता को देखते हुए ट्रस्ट ने उन्हें सम्मानित किया।
इस दौरान ट्रस्ट सह संस्थापक नुपुर गोयल अध्यापिका शिखा पाल और सिलाई सिखा रही प्रेम प्यारी भी उपस्थित रहीं।