देहरादून, 11 अक्टूबर । विदेशी भूमि पर इंजराइल और हमास युद्ध का प्रकरण देहरादून में भी गूंजा। इजराइल पर फिलिस्तीन आतंकी संगठन हमास का हमले किए जाने के विरोध में बुधवार को हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए अपना आक्रोश व्यक्त किया।
हिन्दू संगठनों से जुड़े लोगों ने लैंसडाउन चौक पर आतंकी संगठन हमास का पुतला दहन करते हुए जमकर प्रदर्शन। इस अवसर पर हिन्दू जागरण मंच के सह संयोजक मुकेश आनंद का कहना है कि इसराइल के खिलाफ जो अमानवीय कृत किया गया है, उसके विरोध में आज हिन्दू जागरण मंच को हमास के विरोध में सड़कों पर उतरना पड़ा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का भी कहना है कि आतंकवाद विश्व में बड़ी समस्या है, इसके खिलाफ समूचे विश्व को एकजुट होकर आतंकवाद को खत्म करना चाहिए।