चोरी के समान के साथ चोर गिरफ्तार

चोरी के समान के साथ चोर गिरफ्तार

हरिद्वार, 15 सितंबर । घर के बाहर खड़े छोटा हाथी वाहन से सामान चोरी करने के आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए चोरी का सामान बरामद कर लिया है। पुलिस ने आरोपित का चालान कर दिया है।

जानकारी के मुताबिक 14 सितम्बर को कुशलपाल पुत्र रतिराम निवासी ग्राम सलेमपुर हरिद्वार के घर के बाहर खड़े छोटा हाथी वाहन में रखा सामान कटर मशीन, हथौड़ी, एक तार का बंडल चोरी कर लिया गया था। इस संबंध में कुशलपाल ने रानीपुर कोतवाली में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कराया था। पुलिस ने शुक्रवार को आरोपित को गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से चोरी का माल बरामद कर लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपित ने अपना नाम प्रशान्त पुत्र प्रवीन निवासी ग्राम सलेमपुर रानीपुर हरिद्वार बताया।