खाई में गिरा ट्राला, चालक की मौत

ऋषिकेश, 20 अक्टूबर । देवप्रयाग के निकट ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक ट्राला खाई में गिर गया। दुर्घटना में मौके पर ही चालक की मौत हो गई।

देवप्रयाग थाना पुलिस के मुताबिक गुजरात नंबर का ट्रॉला जनपद टिहरी के मलेथा से रेलवे का सामान लेकर सौड़ जा रहा था। देवप्रयाग में ट्रॉला भागीरथी पुल से पहले अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। दुर्घटना में चालक की मौके पर ही मौत हो गई।

इंस्पेक्टर देवराज शर्मा ने बताया कि मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के भरतपुर निवासी प्रमोद के रूप में हुई है। घटना की जांच की जा रही है। रेलवे और एलएनटी कंपनी के अधिकारी भी घटना की जांच कर रहे हैं।