ऋषिकेश, 02 सितम्बर । ऋषिकेश कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत चंद्रभागा बस्ती में पारिवारिक विवाद के चलते एक युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में अपने घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
ऋषिकेश कोतवाली प्रभारी निरीक्षक खुशीराम पांडे ने बताया कि शनिवार की तड़के पुलिस को सूचना मिली कि 23 वर्षीय विशालपुत्र भूत सिंह निवासी चंद्रेश्वर नगर गली नंबर 23 ऋषिकेश ने फंदा लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली है।
इससे पूर्व युवक को आपातकालीन सेवा 108 से राजकीय चिकित्सालय लाया गया। चिकित्सकों ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया ।
मोहल्ले में रहने वाले लोगों का आरोप है कि युवक का रात को परिजनों से विवाद हुआ था। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद जांच प्रारंभ कर दी है।