पटना, 29 सितम्बर । बिहार में सिवान जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत सरेया चट्टी के पास दो बाइक की आमने-सामने की भिड़ंत में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल है। मृतकों में दो युवक और एक युवती है जबकि एक युवती गंभीर रूप से घायल है।
सिवान थाना क्षेत्र के आंदर-सिवान मुख्य मार्ग पर सरेया चट्टी से 100 मीटर उत्तर दिशा में बाइक की सीधी टक्कर में दोनों बाइक चालक एवं बाइक पर दो युवती गम्भीर रूप से घायल हो गईं। राहगीरों ने सभी घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया, जहां डॉ. नीतीश कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया। इलाज के दौरान दोनों युवक एवं एक युवती की मौत हो गई।
इसके अलावा देइपुर निवासी धर्मेंद्र शर्मा की घायल पुत्री रागिनी कुमारी की स्थिति नाजुक बताई जा रही है। मृतकों में देइपुर निवासी धर्मेंद्र शर्मा का पुत्र अनीश शर्मा एवं बिंदुसार निवासी उनकी भांजी पूजा कुमारी एवं आंदर थाना के सिंगही निवासी जीवन साह उर्फ सरल है।