उत्तराखंड ने प्रधानमंत्री काे भेंट किया केदारनाथ के शीतकालीन गद्दी स्थल ओंकारेश्वर मंदिर का माॅडल
देहरादून, 9 नवंबर । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज उत्तराखंड के रजत जयंती के मुख्य समारोह में प्रदेश के 28 हजार किसानों के खाते में पुनर्गठित माैसम आधारित फसल बीमा योजना की 63 करोड़ की धनराशि स्थानांतरित की। इसके बाद प्रधानमंत्री ने उत्तराखंड उदय पर आधारित दो डाक टिकट जारी किए। इसके अलावा प्रधानमंत्री ने गौरवशाली अतीत सशक्त वर्तमान और सुनहरा भविष्य शीर्षक से प्रकाशित कॉफी टेबल बुक का विमोचन और सौंग व जमरानी जल विद्युत परियोजनाओं के साथ ही करीब 8, 260 करोड की विभिन्न योजनाओं का भी लोकार्पण व शिलान्यास किया। इस दौरान उत्तराखंड की विकास यात्रा से संबधित फिल्म का भी प्रदर्शन किया गया।
उत्तराखंड के गौरवपूर्ण रजत जयंती समारोह में बड़ी संख्या में लोगों की उपस्थिति प्रधानमंत्री पर भरोसे की मिसाल पेश कर गया। कार्यक्रम की शुरूआत में प्रधानमंत्री का मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को बाबा केदारनाथ के शीतकालीन स्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ का मॉडल भेंट किया। इसके बाद प्रधानमंत्री की उपस्थिति में उत्तराखंड नागरिक उड्डयन के सचिव सचिन कर्वें व एयरपोर्ट ऑथरिटी के अध्यक्ष विपिन कुमार ने समझौता ज्ञापन एक-दूसरे को स्थानांतरित किया। इस समझौते से उत्तराखंड के सीमांत जनपद पिथौरागढ़ में स्थित नैनी सैनी हवाई पट्टी को पूर्ण रूप से एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने अधिग्रहण कर लिया है। इसके बाद नैनी सैनी हवाई पट्टी से नियमित उडानों के साथ ही यात्रा सीमाओं का भी विस्तार होगा और आदि कैलाश व ओम पर्वत लिपुलेख जैसी यात्राओं को नई गति मिलेगी, साथ ही कैलाश मानसरोवर यात्रा के संभावित प्रवेश द्वार विकसित हो सकेंगे।
प्रधानमंत्री ने उत्तराखंड की विकास यात्रा पर आधारित एक कॉफी टेबल बुक का विमोचन किया। गौरवशाली अतीत, सशक्त वर्तमान और सुनहरा भविष्य शीर्षक पर प्रकाशित यह कॉफी टेबल बुक केवल चित्रों का संग्रह नहीं बल्कि उत्तराखंड की आत्मा, उसकी अस्मिता और आकांक्षाओं का दस्तावेज है। कॉफी टेबल बुक में कैसे देव भूमि ने परंपरा को प्रगति से जोड़ा दर्शाया गया है। प्रधानमंत्री ने दो डाक टिकट जारी किए। यह डाक टिकट उत्तराखंड की 25 वर्षों की समृद्धि और संस्कृति की कहानी थीम पर आधारित हैं। इसमें उत्तराखंड उदय को दर्शाया गया है। इसके बाद प्रधानमंत्री ने स्पेशल कवर का भी अनावरण किया। इसमें केदारनाथ धाम का पुनर्निर्माण, बदरीनाथ धाम का पुनरुद्वार, दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे, ऑल वेदर रोड आदि को दर्शाया गया है।
रजत जयंती के मुख्य समारोह में उत्त्तराखंड की विकास यात्रा पर आधारित एक फिल्म का प्रदर्शन भी किया गया। इस लघु फिल्म में उत्तराखंड निर्माण की गौरव गाथा के संघर्ष, राज्य के सृजन और राज्य स्थापना के 25 वर्ष की विकास यात्रा का फिल्मांकन किया गया है। फिल्म में प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की राज्य स्थापना की घोषणा का भी फिल्मांकन है।
प्रधानमंत्री ने इन योजनाओं का किया लोकार्पण व शिलान्यास
इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पेयजल, सिंचाई, तकनीकी शिक्षा, ऊर्जा, शहरी विकास, खेल और कौशल विकास सहित कई प्रमुख क्षेत्रों से जुड़ीं परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। परियोजनाओं में अमृत योजना के अंतर्गत देहरादून जलापूर्ति कवरेज, पिथौरागढ़ में विद्युत सबस्टेशन, सरकारी भवनों में सौर ऊर्जा संयंत्र और हल्द्वानी स्टेडियम (नैनीताल) में एस्ट्रोटर्फ हॉकी मैदान प्रमुख हैं। इसके साथ ही प्रधानमंत्री दो महत्वपूर्ण पेयजल परियोजनाओं में शामिल सोंग बांध पेयजल परियोजना (देहरादून) और जमरानी बहुउद्देशीय बांध परियोजना (नैनीताल) का शिलान्यास किया। सोंग बांध परियोजना देहरादून को प्रतिदिन 150 एमएलडी पेयजल उपलब्ध कराएगी, जबकि जमरानी परियोजना सिंचाई, पेयजल आपूर्ति और बिजली उत्पादन में सहायक होगी। इसके अतिरिक्त जिन अन्य परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया, उनमें चंपावत में महिला खेल महाविद्यालय की स्थापना, नैनीताल में अत्याधुनिक डेयरी संयंत्र और विद्युत सबस्टेशन शामिल हैं।