मारुति सुजुकी इंडिया ने ग्रैंड विटारा का निर्यात शुरू किया, पहली खेप जाएगी लैटिन अमेरिका

मारुति सुजुकी इंडिया ने ग्रैंड विटारा का निर्यात शुरू किया, पहली खेप जाएगी लैटिन अमेरिका

नई दिल्ली, 19 जनवरी । देश की सबसे बड़ी कार निर्माता और निर्यातक कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमआईएस) ने अपने स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहन ग्रैंड विटारा का निर्यात शुरू कर दिया है। कंपनी ने कहा कि इसकी पहली खेप लैटिन अमेरिका भेजी जा रही है।

एमआईएस ने गुरुवार को जारी बयान में कहा कि उसने स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहन ग्रैंड विटारा का निर्यात शुरू कर दिया है। इसकी पहली खेप लैटिन अमेरिका भेजी जा रही है। कंपनी ने कहा कि उसका लक्ष्य लैटिन अमेरिका, अफ्रीका, पश्चिम एशिया, आसियान और पड़ोसी क्षेत्रों के 60 से अधिक देशों में इस मॉडल का निर्यात करना है।

मारुति के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) हिसाशी ताकेयुची ने एक बयान में कहा कि ग्रैंड विटारा सहित 17 वाहन मॉडलों का निर्यात करते हैं। ताकेयुची ने कहा कि भारत से निर्यात बढ़ाने के सरकार के प्रयासों का समर्थन करते हुए मारुति सुजुकी ने अपनी अंतरराष्ट्रीय उपस्थिति बढ़ाने के लिए कई पहल की हैं।