नई दिल्ली, 30 जनवरी । उत्तर-पूर्वी दिल्ली के ज्योति नगर में गुरुवार देर रात पति-पत्नी ने आत्महत्या कर ली। स्थानीय पुलिस को रात करीब 12:05 बजे इस आशय की सूचना मिली। यह घटना वेस्ट ज्योति नगर के एक मकान में हुई ।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, जहां घर के अलग-अलग कमरों में पति और पत्नी के शव मिले। पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया। इसके बाद दोनों शवों को गुरु तेग बहादुर (जीटीबी) अस्पताल भेज दिया गया ।
पुलिस ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) की धारा 194 के तहत कार्रवाई की है। आत्महत्या के कारणों का फिलहाल खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस पारिवारिक हालात, घरेलू विवाद और अन्य पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।