नई दिल्ली, 18 जनवरी । ग्लोबल मार्केट से आज मिले जुले संकेत मिल रहे हैं। अमेरिकी बाजार पिछले कारोबारी सत्र के दौरान बड़ी कंपनियों के खराब नतीजों और निगेटिव सेंटिमेंट्स के कारण गिरावट का शिकार हो गए। वहीं यूरोपियन बाजार मिलाजुला कारोबार करके बंद हुए। एशियाई बाजारों से भी आज मिला-जुला रुझान नजर आ रहा है।
पिछले कारोबारी सत्र के दौरान डाओ जोंस 391.76 अंक यानी 1.14 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 33,910.85 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह एसएंडपी 500 इंडेक्स ने पिछले कारोबारी सत्र के दौरान 0.20 प्रतिशत की गिरावट के साथ 3,990.97 अंक के स्तर पर अपने कारोबार का अंत किया। दूसरी ओर नैस्डेक 0.14 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 11,095.11 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
जानकारों के मुताबिक गोल्डमैन सैक्स और मोर्गन स्टेनली के कल आए खराब नतीजों के कारण अमेरिकी बाजार पर काफी दबाव बन गया। गोल्डमैन के तिमाही नतीजे आने के बाद उसके शेयर करीब 7 प्रतिशत तक लुढ़क गए। इसके अलावा मोर्गन स्टेनली के तिमाही नतीजे भी अनुमान से काफी कमजोर आए हैं। मोर्गन स्टेनली के मुनाफे में 41 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। इस बीच अमेरिकी अर्थव्यवस्था में सुस्ती आने की आशंका के कारण क्रेडिट सुईस ने अपने कर्मचारियों के बोनस में कटौती करने का ऐलान किया है। इसके अलावा माइक्रोसॉफ्ट ने अपने कर्मचारियों की छंटनी करने की बात कही है। इनकी वजह से भी अमेरिकी बाजार में पिछले कारोबारी सत्र के दौरान दबाव बना हुआ था। इसके साथ ही चीन के विकास दर में कमी आने की आशंका के कारण अमेरिकी बाजार में लिस्टेड चीनी कंपनियों के शेयर में भी तेज गिरावट का रुख दिखाई दिया, जिसका असर वॉल स्ट्रीट के कारोबार पर साफ-साफ नजर आया।
इसके पहले यूरोपीय बाजार मिलाजुला कारोबार करके बंद हुए। एफटीएसई इंडेक्स 0.12 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 7,851.03 अंक के स्तर पर बंद हुआ। दूसरी ओर सीएसी इंडेक्स 0.48 प्रतिशत की बढ़त के साथ 7,077.16 अंक के स्तर पर बंद होने में सफल रहा। इसके अलावा डीएएक्स इंडेक्स ने भी 0.35 प्रतिशत की तेजी के साथ अपने पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया।
एशियाई बाजारों में भी आज मिलाजुला रुख नजर आ रहा है। एशिया के पांच प्रमुख बाजारों में फिलहाल तेजी नजर आ रही है, जबकि चार बाजारों में गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है। एसजीएक्स निफ्टी फिलहाल 0.36 प्रतिशत की तेजी के साथ 18,141 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि निक्केई इंडेक्स आज शानदार बढ़त के साथ कारोबार करता नजर आ रहा है। ये सूचकांक फिलहाल 640.88 अंक यानी 2.45 प्रतिशत की उछाल के साथ 26,779.56 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह स्ट्रेट्स टाइम्स इंडेक्स 0.43 प्रतिशत की तेजी के साथ 3,294.71 अंक के स्तर पर बना हुआ है। इसके अलावा ताईवान वेटेड इंडेक्स 0.04 प्रतिशत की मजबूती के साथ 14,932.93 अंक के स्तर पर और सेट कंपोजिट इंडेक्स 0.03 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,681.60 अंक के स्तर पर कारोबार करते नजर आ रहे हैं।
दूसरी ओर कोस्पी इंडेक्स आज 0.83 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2,359.75 अंक के स्तर पर कारोबार करता दिख रहा है। इसी तरह हैंग सेंग इंडेक्स 0.13 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 21,549.04 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसके अलावा जकार्ता कंपोजिट इंडेक्स 0.44 प्रतिशत की गिरावट के साथ 6,737.72 अंक के स्तर पर और शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.02 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 3,223.62 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।