बलौदाबाजार : झीरम श्रद्धांजलि दिवस पर अधिकारी-कर्मचारियों ने ली शपथ

बलौदाबाजार : झीरम श्रद्धांजलि दिवस पर अधिकारी-कर्मचारियों ने ली शपथ

बलौदाबाजार, 25 मई । जिले में गुरुवार 25 मई को झीरम श्रद्धांजलि दिवस मनाया गया। संयुक्त जिला कार्यालय के सभागार में अधिकारी- कर्मचारियों ने सभी प्रकार के नक्सलवाद व हिंसा का डटकर मुकाबला कर पुनः प्रदेश को शांति का टापू बनाने की शपथ ली। इसके पश्चात दो मिनट का मौन धारण कर झीरम घाटी के बलिदानियों को श्रद्धांजलि दी गई। संयुक्त कलेक्टर मिथलेश डोंण्डे ने शपथ दिलाई।

उल्लेखनीय है कि, सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा 25 मई को झीरम श्रद्धांजलि दिवस मनाये जाने के संबंध में निर्देश जारी कर अनुपालन सुनिश्चित करने कहा गया था। इस संबंध में कलेक्टर चंदन कुमार ने जिले के सभी कार्यालय प्रमुखों को पत्र जारी कर उक्त तिथि को प्रातः 11 बजे 2 मिनट का मौनधारण कर बलिदानियों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के निर्देश दिए थे। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।