रामगढ़, 26 अगस्त । रामगढ़-बोकारो मार्ग के चितरपुर मेन रोड में शुक्रवार रात सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी है। मृतक की पहचान चरगी पेटरवार निवासी धनंजय कुमार महतो लगभग (22 ) के रूप में हुई।
जानकारी के अनुसार मृतक अपने हीरो ग्लैमर मोटरसाइकिल (जेएच24 के-4165) से रामगढ़ की ओर जा रहा था। इस बीच विपरीत दिशा से आ रहे ट्रेलर ने उसे धक्का मार दिया। इस हादसे में घटनास्थल पर ही युवक की मौत हो गयी। स्थानीय ग्रामीणों ने घटना की सूचना रजरप्पा पुलिस को दिया। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी हरिनंदन सिंह सदलबल घटनास्थल पहुंचे।
इस बीच शव की शिनाख्त को लेकर ग्रामीणों ने युवक के पॉकेट से आधार कार्ड और पैन कार्ड निकाला। तब युवक की पहचान हो पायी। इसके आधार पर मृतक की पहचान राजेश महतो के पुत्र धनंजय कुमार महतो के रूप में हुई। पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।