बिलासपुर, 22 मई । रतनपुर में एक दुष्कर्म पीड़िता की विधवा मां के खिलाफ साजिश के आरोप में भाजपा ने सोमवार को रतनपुर के पार्षद और अल्प संख्यक मोर्चा से जुड़े हकीम मोहम्मद को निलंबित कर दिया है। साथ ही सात दिनों के भीतर स्पष्टीकरण का जवाब मांगा है। भाजपा ने चेतावनी दी है कि सात दिन में स्थिति स्पष्ट नहीं करने पर प्राथमिक सदस्यता रद्द करते हुए पार्टी से निष्कासित कर दिया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि रतनपुर में जिस मामले में लोगों की नाराजगी फूटी उसमें पार्षद हकीम मोहम्मद दुष्कर्म के आरोपित का सगा चाचा है, साथ ही उस बच्चे का सगा मामा है, जिससे यौन शोषण का आरोप लगाकर विधवा महिला के खिलाफ रिपोर्ट लिखाई गई और बिना जांच के सीधे गिरफ्तार किया गया और जेल भेज दिया गया। इसी नाराजगी पर रविवार को रतनपुर बंद का आह्वान किया गया था, लेकिन बाद में हकीम मोहम्मद ने अपनी दुकान भी खोली थी, जिसे लेकर विवाद हुआ था। इस पर भाजपा प्रदेश प्रभारी ने कार्रवाई करते हुए सोमवार को निलंबित कर सात दिनों के भीतर स्पष्टीकरण मांगा है।