मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आज कैबिनेट की बैठक

रायपुर, 12 जुलाई ।छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र से पहले बुधवार शाम 6 बजे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक बुलाई गई है।

मुख्यमंत्री आवास में होने वाली इस कैबिनेट बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है। बैठक में विधानसभा के आगामी मानसून सत्र की तैयारियों की समीक्षा की जाएगी।

बैठक में विधानसभा में प्रस्तुत होने वाले विधेयकों को इस बैठक में मंजूरी मिल सकती है। इसके अलावा कर्मचारियों के आंदोलन पर भी चर्चा संभव है।भारतीय स्टाम्प अधिनियम में राज्य के मुताबिक जरूरी संशोधन पर मुहर लग सकती है।

उल्लेखनीय है कि 6 जुलाई को हुई कैबिनेट की बैठक में राज्य सरकार ने कर्मचारियों का डीए बढ़ाने के अलावा अन्य कई निर्णय लिए थे।