ऋषिकेश, 13 मई । अहमदाबाद से अपने परिवार के साथ बद्री-केदार की यात्रा कर लौट रहे एक यात्री की ऋषिकेश में हृदय गति रुक जाने से मौत हो गई। रांची, 13 मई । नीति आयोग शासी निकाय की बैठक 27 मई को नई दिल्ली में होगी। झारखंड से इस बैठक में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और मुख्य सचिव सुखदेव सिंह शामिल होंगे। दोनों राज्य सरकार की ओर से मांग और पक्ष प्रस्तुत करेंगे।
शासी निकाय में सभी राज्यों के मुख्यमंत्री सदस्य होते हैं। राज्य योजना विभाग ने सभी विभागों से नीति आयोग निकाय की बैठक रखे जाने वाले विभागीय मांग पत्र देने के लिए पत्र भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस बैठक को लेकर केंद्रीय कैबिनेट सचिव 18 मई को सभी राज्यों के मुख्य सचिव के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करेंगे। इसके अलावा अक्टूबर-नवंबर में सभी राज्यों के मुख्य सचिवों का कॉन्फ्रेंस होगा। प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक के लिए भी कैबिनेट सचिव 18 मई को मुख्य सचिवों के साथ बातचीत करेंगे।
अहमदाबाद निवासी मृतक की बेटी पूजा ने बताया कि वह अपने 63 वर्षीय पापा सुनील पुत्र लक्ष्मण और परिवार के साथ 6 मई को अहमदाबाद से बद्री-केदार की यात्रा पर गए थे। वहां से यात्रा कर अहमदाबाद जाने के लिए वह शुक्रवार की रात को ऋषिकेश पहुंचे थे और तपोवन स्थित कार्बन हॉस्टल एंड होटल डेक्कन वैली में ठहरे थे कि तड़के 3:00 अचानक उनकी तबीयत खराब हुई। उन्हें आपातकालीन सेवा 108 के माध्यम से ऋषिकेश राजकीय चिकित्सालय लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है। पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई प्रारंभ कर दी है।