मुख्यमंत्री आज कोण्डागांव जिले में करेंगे 527 विकास कार्यों का लोकार्पण-भूमिपूजन

मुख्यमंत्री आज कोण्डागांव जिले में करेंगे 527 विकास कार्यों का लोकार्पण-भूमिपूजन

रायपुर, 6 जून । मुख्यमंत्री कोण्डागांव जिले में 213 करोड़ रुपये से अधिक के 527 विकास कार्यों का आज (मंगलवार) लोकार्पण-भूमिपूजन करेंगे। इनमें 61.83 करोड़ रुपये लागत के 445 कार्यों का लोकार्पण और 151.93 करोड़ रुपये की लागत से 82 निर्माण कार्यों का भूमि पूजन शामिल है। इस मौके पर वे आमसभा को भी संबोधित करेंगे। साथ ही कलार समाज के पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शामिल होंगे।

मुख्यमंत्री जिन नए विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे, उसमें मुख्य रूप से 20.86 करोड़ रुपये की लागत से 34.45 किलोमीटर लंबी देऊरबाल से तरईबेड़ा, मोहलई से चेराकुर-गुमगा, माकड़ी से ओटेंडा, कोरमेल से परोदा, बादालूर-कांगा की 5 नई सड़कें शामिल है। इसी प्रकार जल जीवन मिशन के तहत 20 करोड़ 47 लाख रुपये की लागत से कोकोड़ी, बड़ेउसरी, पुसावण्ड, बाखरा, तातरी, मयुरडोंगर, फरसगांव, निलजी, उदेंगा, जरडीं, केरावाही, बालोण्ड, भाटगांव, देवहरदुली, शंकरपुर, सारबेड़ा, बाड़ागांव, बड़ेराजपुर,पाटला,छोटे अमरावती, पुसपाल, कोन्दाबेड़ा, तोतर एवं कोंगेरा में निर्मित नलजल प्रदाय योजना का शुभारंभ होगा।