रायपुर, 26 जुलाई । छत्तीसगढ़ में संविदा कर्मचारी नियमितीकरण की मांग को लेकर धरना स्थल से मंत्रालय तक आज बुधवार को संवाद रैली निकालेंगे। इस रैली में वे घुटनों के बल धरना स्थल तूता से मंत्रालय तक जाएंगे।
छत्तीसगढ़ में संविदा कर्मचारीकी नियमितीकरण की मांग को लेकर जिलों में 3 जुलाई से आंदोलन की शुरुआत हुई। रायपुर में 10 जुलाई से प्रदेश स्तरीय प्रदर्शन जारी है। इनकी मांगों को लेकर प्रदेश सरकार की ओर से कोई ठोस पहल नहीं हुई है। ऐसे में सरकार का ध्यान आकर्षित कराने के लिए संविदा कर्मचारी आज संवाद रैली निकालेंगे।
छत्तीसगढ़ सर्वे विभागीय संविदा कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष कौशलेश तिवारी का कहना है कि बीते 3 जुलाई से प्रदेश भर के संविदा कर्मचारी अनिश्चितकालीन आंदोलन पर है। आमरण अनशन पर बैठने से प्रदेश के संविदा कर्मचारियों की तबीयत भी बिगड़ रही है। सरकार ने अब तक कोई पहल नहीं की है। सरकार की उदासीनता के कारण गतिरोध पैदा हो गया है। सरकार संविदा कर्मचारियों से बात करे और नियमितीकरण का अपना वादा पूरा करें । उन्होंने कहा कि तमाम प्रयास करके हार चुके संविदा कर्मचारी अब संवाद रैली से उम्मीद लगाए बैठे हैं। आज वह घुटनों के बल धरना स्थल तूता से मंत्रालय तक जाएंगे।