धमतरी : जर्जर सड़क के गड्ढों पर धान के नर्सरी की रोपाई कर किया प्रदर्शन

धमतरी : जर्जर सड़क के गड्ढों पर धान के नर्सरी की रोपाई कर किया प्रदर्शन

धमतरी, 12 जुलाई । सड़क पर जलभराव और जगह-जगह भारी गड्ढों की मरम्मत करने की मांग ग्रामीण सालों से करते आ रहे हैं, लेकिन अब तक मांगे पूरी नहीं हुई। इससे आक्रोशित भाजपा प्रदेश मंत्री रामू रोहरा व ग्रामीणों ने गड्ढे सड़क पर धान के नर्सरी की रोपाई कर ग्रामीणों के साथ सड़क में प्रदर्शन किया। साथ ही नारेबाजी कर शासन से शीघ्र सड़क मरम्मत व बनाने की मांग की है। मांगे जल्द पूरी नहीं होने पर भविष्य में उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है।

बारिश शुरू होने के साथ ग्राम पंचायत मुजगहन में जगह-जगह पानी भरा हुआ है। वहीं सड़क जर्जर हो चुका है। जगह-जगह कई गड्ढे हैं, जिसमें पानी भरा हुआ है। आने-जाने में ग्रामीणों को भारी दिक्कतें हो रही है। इस गड्ढे के पास कई दुर्घटनाएं हो चुकी है। ग्रामीण शासन-प्रशासन से पानी निकासी व सड़क मरम्मत की मांग कर चुके हैं, लेकिन उनकी मांगों को लेकर गंभीर नहीं है, इससे आक्रोशित ग्रामीणों की भीड़ ने जर्जर व जगह-जगह गड्ढे वाले मुजगहन रोड के सड़क पर भाजपा प्रदेश मंत्री रामू रोहरा की उपस्थिति में खरीफ धान फसल के नर्सरी की रोपाई कर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की और शीघ्र ही पानी निकासी की व्यवस्था व सड़क मरम्मत करने की मांग की है। मांगे पूरी नहीं होने पर ग्रामीणों ने भविष्य में उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है।

भाजपा प्रदेश मंत्री रामू रोहरा ने कहा कि पानी निकासी के अभाव में बारिश के दिनों में यह गांव टापू बन जाता है। यहां के ग्रामीण जलभराव से परेशान है। बार-बार निगम से निकासी व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग को लेकर अधिकारियों का ध्यानाकर्षण कराया, लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिया गया। इसलिए आज जनता निगम व शासन-प्रशासन को जगाने के लिए मुजगहन रोड में बने जगह-जगह भारी गड्ढों पर धान के पौधों की रोपाई कर प्रदर्शन करने मजबूर हुआ है। क्योंकि कई बार यहां सड़क दुर्घटना होने से कई लोग घायल हुए हैं। कुछ लोगों की जानें भी जा चुकी है। इसके बावजूद इस ओर ध्यान न दिया जाना शासन प्रशासन की उदासीनता को दर्शाता है। जनता सड़क की दशा सुधारने मांग कर-कर थक चुके हैं। प्रदर्शन में धनेश्वरी साहू जनपद सदस्य, राजकुमार तिवारी, देवेश साहू, रोशन गोस्वामी, टिक्की देवांगन, सोमन साहू, भेष हिरवानी, पंकज हिरवानी, मुरली सिन्हा, शंकर साहू, गीतेश सिन्हा, हरीश साहू, लक्ष्मी साहू, संतु सेन सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।