धमतरी : ब्लैक स्पाॅट और दुर्घटना जन्य स्थलों पर लगाए जाएंगे सूचना बोर्ड

धमतरी : ब्लैक स्पाॅट और दुर्घटना जन्य स्थलों पर लगाए जाएंगे सूचना बोर्ड

धमतरी, 12 जुलाई । ब्लैक स्पाट और दुर्घटना जन्य स्थलों का एसपी ने निरीक्षण कर सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उपाय करते हुए संकेतक, स्पीड लिमिट बोर्ड, सेंट्रल मार्किंग में केट आई, डेलीनेटर लगाने एवं गति नियंत्रण हेतु रंबल स्ट्रीप लगाने निर्देशित किया। एसपी प्रशांत ठाकुर ने बुधवार को नगरी ब्लाॅक के ग्राम घोटगांव के दुर्घटना स्थल का निरीक्षण किया। यहां की दुर्घटना में मृत्यु का कारण ओव्हरस्पीड से बिना हेलमेट पहने बाइक चलान से आमने-सामने टक्कर होने से सिर में गंभीर चोट लगने से मृत्यु होना पाया गया था।

सिहावा पुलिस थाना क्षेत्र के ग्राम पाईकभांठा में 25 जून को ट्रक और स्कार्पियों की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई थी। वाहन तेजगति से होने के साथ अचानक सामने का टायर फटने से अनियंत्रित होकर सामने से आ रहे वाहन में टकराने से दुर्घटना हुई थी। एसपी ठाकुर ने दुर्घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने उपस्थित लोक निर्माण विभाग के अधिकारी एनपी डडसेना एसडीओ नगरी को दुर्घटनाजन्य क्षेत्र में संकेतक एवं स्पीड लिमिट बोर्ड लगाने का निर्देश दिया। नगरी क्षेत्र के ग्राम दलदली में विगत तीन वर्षों में घटित दुर्घटनाओं के आधार पर चिन्हाकिंत ब्लैक स्पाट निरीक्षण कर मार्गों के दोनों ओर पेड़ों में ट्री स्टर्ड लगाने, रात्रि में दृश्यांत की कमी को दूर करने मार्ग के किनारे दोनों ओर सेंट्रल मार्किंग में केट आई, डेलीनेटर लगाने एवं गति नियंत्रण हेतु रंबल स्ट्रीप लगाने निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान यातायात डीएसपी मणीशंकर चन्द्रा, लोक निर्माण विभाग सब इंजीनियर आरके नागरे, थाना नगरी के सउनि मोहन निषाद, सड़क सुरक्षा सेल के प्रधान आरक्षक चमन सिंह, आरक्षक मो जुनैद खान, जिला आरटीओ अधिकारी अब्दुल मुजाहिद, यातायात पुलिस और लोक निर्माण विभाग के अधिकारी भी उपस्थित रहे।