धमतरी, 16 जून ।रथयात्रा के पूर्व 16 जून को मंदिर परिसर में विशेष रूप से जड़ी बूटी से तैयार औषधि युक्त काढ़ा का श्रद्धालुओं को वितरण किया गया। काढ़ा का वितरण सुबह 7:30 बजे से 10:30 बजे के बीच हुआ। काढ़ा का वितरण 18 जून तक किया जाएगा।
जगदीश मंदिर में रथयात्रा के पूर्व दौरान भगवान जगन्नाथ को औषधियुक्त काढ़ा अर्पित करने और श्रद्धालुओं को इसे वितरित करने की परंपरा सालों से चली आ रही है। इस परंपरा का निर्वहन करते हुए शनिवार सुबह जगन्नाथ भगवान, भ्राता बलभद्र और बहन सुभद्रा का विधि विधान से मंत्रोपचार के साथ पूजा अर्चना कर काढ़ा अर्पित किया गया। इसके बाद भक्तों को काढ़ा वितरित किया हुआ।
ट्रस्ट के अध्यक्ष डा हीरा महावर ने बताया कि रथयात्रा पर काढ़ा वितरण की परंपरा 100 से चली आ रही है। काढ़ा को लौंग इलायची, दाल चीनी, मुलेठी, पीपली सहित 16 प्रकार की जड़ी-बूड़ी से तैयार किया जाता है । ऐसी मान्यता है कि रथयात्रा के दौरान औषधि युक्त काढ़ा पीने से सालभर छुटपुट बीमारियां पास नहीं फटकती। इसी मान्यता के चलते ही लोग रथयात्रा पर प्रसाद के रूप में काढ़ा पीने मंदिर अवश्य पहुंचते हैं। धमतरी शहर में रथयात्रा निकालने का इतिहास काफी पुराना है। रथ यात्रा को देखने शहर के अलावा आसपास के गांव से काफी तादाद में लोग पहुंचते हैं। 20 जून को दोपहर डेढ़ बजे रथयात्रा निकाली जाएगी।
इस अवसर पर मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष डा हीरा महावर, समिति के लक्खू भाई भानुशाली, भरत भाई सोनी, अनिल मित्तल, अजय अग्रवाल, श्याम अग्रवाल, किरण कुमार गांधी, बालकृष्ण शर्मा, श्यामसुंदर अग्रवाल, लच्मीचंद बाहेती, बिहारी लाल अग्रवाल, रमेश लाठ, किरण कुमार गांधी, अजय अग्रवाल सहित ट्रस्ट से जुडे लोग उपस्थित थे।