धमतरी : उत्साह से मनाई गई जलाराम बापा की जयंती, समाजजनों में दिखा उत्साह

धमतरी : उत्साह से मनाई गई जलाराम बापा की जयंती, समाजजनों में दिखा उत्साह

धमतरी, 24 मई । गुजराती समाज द्वारा बुधवार को श्री जलाराम जयंती धूमधाम से मनाई गई। सुबह साढ़े चार बजे श्री जलाराम मंदिर में मंगला दर्शन एवं सामूहिक दीप आरती हुई। जलाराम बापा की आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया। 11:30 बजे नारायण भोग किया गया।

इस अवसर पर राजेश रायचुरा, किशोर कुमार, केतन रायचुरा, दिनेश अंबानी, अनिल, राकेश लोहाना, प्रदीप मिरानी, मुकेश रायचुरा, जनक भाईज़ गौरव लोहाना, राजेश राठौर, मंजू बेन लोहाना, शीतल बेन हड़खानी, जनक लोहाना, उषा तन्ना, हर्षा लोहाना, अनिता बेन पटेल, भारती बेन, ममता राजपुरिया, वीणा बेन सहित समाज के अन्य लोग बड़ी संख्या में मौजूद थे।

रामभक्त जलाराम बापा लोगों की करते थे सेवा

जलाराम बापा को साधारणतः बापा के नाम से जाना जाता है और वे भारत के गुजरात में रहने वाले एक संत थे। जलाराम बापा का जन्म सन 1799 में भारत के गुजरात राज्य के राजकोट जिले के वीरपुर में कार्तिक माह के 17 वें दिन हुआ। उनके पिता का नाम प्रधान ठक्कर और माता का नाम राजबाई ठक्कर था। वे हिंदू भगवान राम के भक्त थे। जलाराम बापा को शुरू से ही सांसारिक जीवन में रूचि नही थी और इसीलिए वे पिता के व्यवसाय में ध्यान देने लगे। अपना ज्यादातर समय वे तीर्थयात्रियों की सेवा करने और साधू-संतो की सेवा करने में ही व्यतीत करते थे। बाद में कुछ समय बाद वे अपने पिता के व्यवसाय से अलग होकर अपने अंकल वालजी भाई के साथ रहने लगे। 18 साल की उम्र में ही तीर्थयात्रा से वापिस आने के बाद जलाराम बापा फतेहपुर के भोज भगत के शिष्य बन गये और गुरू ने भी उन्हें शिष्य बना के रूप में अपना लिया। गुरू के आशीर्वाद से वे लोगों की सेवा करने लगे।