धमतरी, 28 जून । शहर की निकासी व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए शहर के आउटर में निकासी नाली निर्माण किया गया है। निकासी नाली के निर्माण में अनियमितता देखने को मिल रही है। जितने क्षेत्र में निकासी नाली का निर्माण हुआ है, उससे तीन गुना क्षेत्र में वर्षा का पानी जमा है। पानी का बहाव भी नहीं हो रहा है।
निगम द्वारा बनाई गई निकासी नाली से वर्षा के पानी का बहाव नहीं हो पा रहा है। इस बीच यदि फिर से वर्षा हो जाती है तो दो वर्ष पूर्व की भांति सड़क के ऊपर से पानी बहने लगेगा। सड़क के ऊपर से पानी बहने से आवागमन बाधित होता है। अंबेडकर चौक से लेकर गोकुलपुर चौक तक निकासी नाली निर्माण का कार्य बीते तीन साल से चल रहा है। इस साल वर्षा ऋृतु के पूर्व किसी तरह निर्माण कार्य पूरा हुआ है, लेकिन इस कार्य में अनियमितता बरते जाने के कारण पानी जमा हो रहा है। शहर के नागरिक नरेंद्र साहू, पंकज साहू, कमल देवांगन, देवेंद्र यादव का कहना है कि नाली निर्माण के कार्य को व्यवस्थित ढंग से किया जाना चाहिए। इस तरह औपचारिकता निभाने के लिए नाली
निर्माण किया जाना भी भला किस काम का। नाली से ज्यादा पानी तो बाहर के गड्ढे में भरा हुआ है। इस कार्य को प्राथमिकता के साथ किया जाता तो पानी का बहाव समुचित रूप से होता हुआ दिखाई देता है, लेकिन वर्तमान में ऐसी स्थिति नहीं है। नाली के आगे रास्ता बंद है। नाली निर्माण में पारदर्शिता नहीं बढ़ते जाने के कारण इस तरह की स्थिति बनी हुई है। इसी तरह शहर के कई अन्य स्थानों पर सड़क के ऊपर निकासी नाली बना दी गई है। इस संबंध में नगर निगम आयुक्त विनय कुमार पोयम ने कहा कि शहर की प्रमुख निकासी नालियों की मानसून पूर्व सफाई की गई है। कुछ कार्य बाकी थे जिन्हें पूर्ण किया गया है। निकासी नाली के आसपास की खाली जमीन की फीलिंग कराई जाएगी।