सेना जमीन घोटाले मामले में दिलीप घोष समेत चार को ईडी ने भेजा समन

सेना जमीन घोटाले मामले में दिलीप घोष समेत चार को ईडी ने भेजा समन

रांची , 2 मई । सेना जमीन घोटाले मामले में मनी लॉन्ड्रिंग के तहत प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) जांच कर रही है। इस मामले में ईडी ने कोलकाता के जगत बंधु टी स्टेट के दिलीप घोष समेत चार लोगों को समन जारी किया है। जिन लोगों को समन जारी किया गया है, उनमें जमीन दलाल राजेश राय, भरत प्रसाद, लखन सिंह और जगतबंधु टी स्टेट के दिलीप घोष शामिल हैं।

ईडी ने आठ मई को राजेश राय, भरत प्रसाद और लखन सिंह को ईडी के ऑफिस बुलाया है। साथ ही दिलीप घोष को 10 मई को बुलाया गया है। जानकारी के मुताबिक, राजेश राय ने सबसे पहले विवादित चेशायर होम वाली जमीन की रजिस्ट्री करवाई थी। लखन प्रसाद और भरत प्रसाद दोनों ही रांची में जमीन कारोबार से जुड़े हैं। चेशायर होम जमीन की दलाली के एवज में इन्हें अच्छी रकम मिली थी।