इलेक्ट्रिक स्कूटी जलकर खाक, परिवार के लोग बाल-बाल बचे

रायपुर /भिलाई, 13 जून । भिलाई के हाउसिंग बोर्ड स्थित कैलाश नगर के एकता चौक में एक इलेक्ट्रिक टू व्हीलर चार्जिंग वाहन जलकर राख हो गई। स्कूटी के बगल में कार खड़ी थी, उसका भी एक हिस्सा जल गया। हादसे में परिवार के लोग बाल-बाल बच गए ।

जानकारी के अनुसार लोहिया रोड कैलाश नगर निवासी विश्वनाथ जायसवाल ने लगभग साल भर पहले जॉय कंपनी की इलेक्ट्रिक स्कूटी लिया था। मंगलवार की सुबह 4 बजे स्कूटी को चार्जिंग पर लगाया, इसके बाद घर के भीतर चले गए। कुछ देर बाद धमाके के साथ स्कूटी जलने लगी। कुछ ही देर में स्कूटी बुरी तरह से जल गई। स्कूटी के बगल में कार खड़ी थी उसका भी एक हिस्सा जल गया। घर वालों ने कड़ी मशक्कत कर आग को बुझाया।

उल्लेखनीय है कि वर्तमान समय में लोगों का झुकाव इलेक्ट्रिक टू व्हीलर की तरफ बढ़ गया है। सड़कों में ये बड़ी संख्या में देखी जा सकती है। सरकार लगातार इको फ्रेंडली इलेक्ट्रॉनिक वाहन के उपयोग को बढ़ावा दे रही है।लेकिन यह इलेक्ट्रॉनिक वाहन दुर्घटना का कारण भी बन रहे हैं।