धमतरी, 27 जून । छत्तीसगढ़ में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासन स्तर पर तैयारी शुरू हो गई है। जिले के चारों ब्लाक में लोकतंत्र में मतदान के महत्व, मतदाता के अधिकार, कर्तव्य को लेकर लगातार कार्यक्रम का आयोजन कर जानकारी दी जा रही है। इसके अलावा संस्था, कालेज व अन्य स्थान जहां युवाओं की भीड़ नजर आ रही है वहां युवाओं को मतदान का महत्व बताया जा रहा है। मतदान काे लेकर स्कूल कालेज में कई कार्यक्रम हो रहे हैं।
जिले में रोजगार कार्यालय धमतरी में जिला स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। रोजगार मेला में जिले के बेरोजगार युवक-युवतियों उपस्थित होती हैं और अपना पंजीयन कराकर रोजगार के अवसर तलाश करती हैं इस अवसर पर भारी संख्या में जिले के युवक-युवतियों उपस्थित हो रही है। युवाओं के इस कार्यक्रम में मतदाता जागरूकता संबंधी कार्यक्रम, जिसमे इस वर्ष विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सहायक स्वीप नोडल अधिकारी (सहायक संचालक कौशल विकास विभाग) द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। युवाओं से बात करते हुए सहायक नोडल अधिकारी स्वीप के द्वारा जानकारी दिया गया कि इस वर्ष 2023 में अक्टूबर माह में जो भी युवक युवतियां 18 वर्ष होने वाली हैं वे लोग भी अपना मतदाता परिचय पत्र बनाने के लिए आवेदन कर सकते है। कार्यक्रम में उपस्थित सभी युवक-युवतियों को अपील किया गया कि अपना एवं अपने परिवारों का अपने आस-पड़ोस के सभी ऐसे व्यक्तियों का जो कि 18 वर्ष पूर्ण कर चुके हैं एवं 2023 अक्टूबर में 18 वर्ष पूर्ण करने वाले हैं का मतदाता परिचय पत्र बनवाने हेतु आवेदन प्रस्तुत करेंगे और इस वर्ष विधानसभा निर्वाचन 2023 में शत-प्रतिशत मतदान करेंगे स्वयं मतदान करेंगे अपने परिवार के समस्त मतदाताओं से मतदान करवाएंगे एवं अपने आस-पड़ोस के सभी व्यक्तियों से मतदान कराने हेतु अपील करेंगे जिससे जिले का मतदाता प्रतिशत शत-प्रतिशत हो सके। सभी युवाओं को मतदाता परिचय पत्र बनवाने एवम शत प्रतिशत मतदान करने हेतु अपील किया गया। जिला स्तरीय रोजगार मेला कार्यक्रम में मतदाता जागरूक जागरूकता कार्यक्रम किया गया जिसमें रोजगार कार्यालय के अधिकारी कर्मचारी सहायक नोडल अधिकारी स्वीप एवं स्टाफ एवं भारी संख्या में युवक-युवतियों उपस्थित हुए।
लोकतंत्र में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें युवा
जिला पंचायत सीईओ व स्वीप जिला नोडल अधिकारी रोक्तिमा यादव का युवा मतदाताओं से कहना है कि युवा मजबूत लोकतंत्र में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। स्वीप का प्रमुख उद्देश्य निर्वाचन के दौरान सभी पात्र नागरिकों को मत देने और जागरूक निर्णय लेने व सहभागी लोकतंत्र का निर्माण करना है। उन्होंने कहा कि भारत में मतदाता शिक्षा, जागरूकता का प्रचार-प्रसार करने व मतदाता की जानकारी बढ़ाने का प्रमुख कार्यक्रम है। हम सदैव सिविल सोसायटी, संगठनों, मीडिया और कारपोरेट घरानों के साथ व्यापक रूप से संबंध सुदृढ़ कर लोकतंत्र का निर्माण हासिल करने की अपेक्षा भी करते हैं। यहां तक कि हम लोगों से और अधिक प्रश्नों, सुझावों और सहभागिता की भी उम्मीद करते हैं। स्वीप जिला नोडल अधिकारी ने यह भी कहा कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है। यहां हर एक नागरिक को अपनी राय देने का अधिकार है। यहां प्रत्येक नागरिक का फर्ज बनता है कि वह अपनी जिम्मेदारी को समझकर सही-सही मतदान करें।
नहीं जानते कई लोग मतदान का महत्व
अक्सर देखा गया है कि मतदान के वक्त बहुत सारे ऐसे व्यक्ति हैं, जो मतदान नहीं करते हैं। बहुत सारे ऐसे लोग है, जो मतदान का महत्व नहीं जानते, उन्हें भी समझाना आवश्यक है। हर व्यक्ति के लिए एक-एक वोट कीमती है। जिस व्यक्ति की उम्र 18 साल या उससे अधिक हो मतदान में हिस्सा ले सकता है। मतदान करने के लिए 18 साल की उम्र होना जरूरी है। अगस्त 2023 की तिथि में 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवा मतदान करने लिए पात्र होंगे। ऐसे युवा मतदाता सूची में अपना नाम जरूर जुड़वाएं। सीईओ जिला पंचायत ने नोटा के इस्तेमाल के संदर्भ में बताया कि विधानसभा चुनावों में इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन में इनमें से कोई नहीं या नोटा बटन का विकल्प उपलब्ध रहता है। चुनाव से किसी भी उम्मीदवार के अपात्र, अविश्वसनीय और अयोग्य या नापसंद होने पर नोटा का प्रयोग कर सकते हैं।