धमतरी, 30 जून । मकेश्वर वार्ड में नाली के अभाव में गंदा निस्तारी पानी गलियों में बह रहा है। इससे लोगों को आने- जाने में काफी परेशानियों का करना पड़ रहा है। बार- बार मांग करने के बाद भी निगम प्रशासन द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि मकेश्वर व्वार्ड स्लम बस्ती है। यहां अधिकांश मजूदर तबके के लोग रहते हैं। इसके बावजूद मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में कोई प्रयास नहीं किया जा रहा है। वार्डवासी अमित साहू, संजय गंधर्व संतोष सतनामी ने बताया कि मकई तालाब के किनारे नईम कबाड़ी वाले के घर से लेकर पूर्व पार्षद सुशीला साहू घर तक नाली निर्माण की सख्त जरूरत है। इसके लिए वार्डवासी सालों से पार्षद समेत वार्डवासी निगम प्रशासन से मांग कर रहे हैं, लेकिन अब तक नाली नहीं बनाया गया। यही वजह है कि लोगों के घरों से निकलने वाला निस्तारी पानी भी सड़कों में बह रहा है। संजय गंधर्व के घर के पास सड़क में पानी भरा रहता है। अव्यवस्था का आलम यह है कि अब तो लोग अपने घरों के आगे मलबा पाटकर निस्तारी पानी को बहने से रोकने का प्रयास कर रहे हैं। वार्डवासी दिलीप वाधवानी, सुखतीन बाई, शैलेन्द्री बाई, सरिता बाई का कहना है कि शहर में अकेले मकेश्वर वार्ड एक ऐसा वार्ड है, जहां के लोगों को नाली और पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है। यहां मकई तालाब के तीनों छोर में नाली का अभाव है, वहीं बनिया तालाब पार में भी गौरा चौरा से लेकर होलिका चौक और दशरथ पवार घर तक नाली नहीं बनाया गया है। यहां अमित साहू घर के पास मोटर पम्प खनन की भी दरकार है। यहां के लोग पानी की समस्या से जूझ रहे हैं।
बोर खनन जरूरी
वार्डवासी दानीराम साहू , विशाल यादव और दिनेश खिलोरिया ने बताया कि बनिया तालाब के किनारे गौरा चौरा के पास एक मोटर पम्प की जरूरत महसूस हो रही है। यहां ओपन पाइप लाइन बिछाकर पानी टंकी लगाया गया है, लेकिन इसमें बार-बार खराबी आने से लोगों को पानी के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ता है।