संविदा कर्मचारियों का नियमितीकरण की मांग को लेकर आज से आमरण अनशन

रायपुर, 19 जुलाई ।संविदा कर्मचारी आज (बुधवार ) से अपनी नियमितीकरण की मांग को लेकर आमरण अनशन करने जा रहे हैं । नवा रायपुर के तूता स्थित धरना स्थल पर वे आमरण अनशन करेंगे।

संविदा कर्मचारी महासंघ के प्रांताध्यक्ष कौशलेश तिवारी ने कहा कि सरकार की संवादहीनता के चलते हम अब आमरण अनशन करने मजबूर हैं। इस आमरण अनशन में अन्न जल ग्रहण नहीं किया जाएगा। मीडिया प्रभारी एवं प्रवक्ता सूरज सिंह ठाकुर ने कहा कि स्वस्थ लोकतंत्र में संवाद स्थापित होना चाहिए। लेकिन पौने पांच साल बाद भी सरकार अपना वादे के संबंध में बात नहीं करना चाहती है।

उल्लेखनीय है कि प्रदेश भर के संविदा कर्मचारी नियमितीकरण की मांग को लेकर 3 जुलाई से प्रदर्शन कर रहे हैं। कर्मचारियों के प्रदर्शन के कारण प्रदेश की कई सेवाएं प्रभावित हो रही है।संविदा कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर कई चरणों में प्रदर्शन कर चुके है, लेकिन सरकार का रुख नकारात्मक रहा है । मंगलवार शाम को भी संविदा कर्मचारियों ने विधानसभा घेराव का आयोजन किया। पुलिस ने बैरिकेडिंग कर इन्हें रोक दिया था। काफी देर तक हुए हंगामे के बाद संविदा कर्मी वापस अपने धरना स्थल पर लौटे। आंदोलनकारियों का आरोप है कि सरकार उनके प्रति दमनात्मक रूख अपनाये हुए है।तूता स्थित धरना स्थल पर हमें पानी और शौचालय के लिए परेशान किया जा रहा है। कई बार बिजली काट दी जाती है। पानी का सप्लाई ठीक से नहीं की जा रही है।