रायपुर, 26 जुलाई । छत्तीसगढ़ सामान्य प्रशासन विभाग ने मंगलवार की देर शाम को सभी विभागीय सचिवों, विभागाध्यक्षों को पत्र लिखकर अनियमित के अंतर्गत आने वाले बिना नियुक्ति पत्र वाले दैनिक श्रमिकों, नियुक्ति पत्र धारक दैवेभो की संख्यात्मक जानकारी पृथक से एक सप्ताह में मंगवाई है। जारी पत्र में 2004 से लेकर 2018 एवं 2019 से 2023 के मध्य रखे गए समस्त दैनिक श्रमिकों, नियुक्ति पत्र धारक दैवेभो की जानकारी मांगी गई है।
सीधी भर्ती के सभी प्रकार के पदों की वर्तमान स्थिति की जानकारी भी पृथक से मंगवाई गई है। जानकारी केवल संविदा एव देवेभो अनियमित दैनिक श्रमिकों के संबंध में है। इसमें अंश कालीन, आउट सोर्सिंग, प्लेसमेंट, ठेका,मानदेय कर्मियों के प्रकार का उल्लेख नहीं है। नियुक्ति पत्र धारक संविदा की जानकारी मांगी गई है। जारी पत्र में दैनिक वेतन भोगी में नियुक्ति पत्र धारक नहीं लिखा गया है।