डेढ़ महीने की छुट्टी के बाद स्कूल हुए गुलजार

रायपुर, 26 जून । डेढ़ महीने की छुट्टी के बाद स्कूल आज सोमवार से फिर गुलजार हो जाएगा। बच्चों का शोरगुल और स्कूल की घंटियां सुनाई देंगी।शैक्षणिक सत्र 2023-24 के पहले दिन स्कूल शिक्षा विभाग की तरफ से दस दिनों तक शाला प्रवेशोत्सव मनाया जाएगा, जिसके तैयारियां पूरी कर ली गई है।आज पहले दिन बच्चों का स्वागत, सुविधाओं का वितरण और संदेश वाचन होगा।प्रदेश में 20 भाषा-बोलियों में द्वि-भाषीय पुस्तकें तैयार की गई हैं। जिससे छत्तीसगढ़ में रहने वाले बच्चों को अपनी मातृभाषा में पढ़ाई की शुरुआत करने का अवसर मिल सके।

शाला प्रवेशोत्सव की शुरुआत सुबह 11 बजे नल घर चौक स्थित जेएन पांडेय स्कूल में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, शिक्षा मंत्री डा. प्रेमसाय सिंह टेकाम सांकेतिक रुप से करेंगे।उन्होंने कहा, सभी स्कूलों में प्रवेश उत्सव मनाकर नन्हें-मुन्हें बच्चों का स्वागत किया जाए।

भूपेश बघेल ने कहा, पिछले वर्ष राज्य में 5173 बालवाड़ियां शुरू की गई थी। इस साल 4318 बालवाड़ियां और खोली जा रही हैं। अब इनकी संख्या बढ़कर 9491 हो जाएगी। इन जगहों पर स्थानीय बोली में बच्चे पढ़ेंगे। भूपेश बघेल ने सभी जनप्रतिनिधियों से अनुरोध किया है कि नजदीक के विद्यालय में जाकर बच्चों का मनोबल बढ़ाएं और शिक्षकों के साथ शिक्षा व्यवस्था की गुणवत्ता को सुधारने में लगातार सहयोग भी करें। मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय योजना के तहत अंग्रेजी माध्यम के 377 और हिन्दी माध्यम के 350 स्कूल शुरू किए गए हैं। इन विद्यालयों की लोकप्रियता निजी स्कूलों से भी कहीं बेहतर है।इस साल स्कूल खुलते ही बच्चों को फ्री बुक और यूनिफॉर्म जैसी चीजें देने और 9वीं में प्रवेश लेने वाली छात्राओं को निःशुल्क साइकिल देने की व्यवस्था की गई है।